Tuesday, September 2, 2025
HomeखेलKanpur : राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के लिए कानपुर टीम घोषित

Kanpur : राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के लिए कानपुर टीम घोषित

Kanpur । राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता सहारनपुर में 28 से 30 अगस्त तक होगी। इसमें कानपुर बालक व बालिका टीम भी प्रतिभाग करेगी। टीम का चयन ट्रायल के आधार पर कर गुरुवार को टीम की घोषणा की गई। यह जानकारी कानपुर डिस्ट्रिक्ट जूडो संघ के सचिव दिलशाद सिद्दीकी ने दी। टीम के चयन में उदय सिंह, रवि कुमार मौर्य, सूरज थापा और मनीषा भारद्वाज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
चयनित कानपुर बालक व बालिका टीम—
बालिका वर्ग में 44 किग्रा. वर्ग में अंजना बाजपेयी, 48किग्रा. वर्ग में सोनाली भारद्वाज, 52किग्रा. वर्ग में ज्योति गुप्ता, 57किग्रा. वर्ग में शिवांगी सिंह, 63किग्रा. वर्ग में निधि भारद्वाज, 70 किग्रा. वर्ग में स्नेहा पांडेय, 78किग्रा. वर्ग में आराध्या सिंह, 78 किग्रा. से प्लस वर्ग में अनुष्का चंद्रा शामिल हैं।
बालक वर्ग में 55किग्रा. वर्ग में सौरभ शर्मा, 60 किग्रा. वर्ग में निखिल भारद्वाज, 66 किग्रा. वर्ग में सूर्यांश सिंह, 73 किग्रा. वर्ग में आशीष यादव, 81 किग्रा. वर्ग में हर्ष प्रताप यादव, 90 किग्रा. वर्ग में रुद्र प्रताप सिंह, 100किग्रा. वर्ग में लाभ सोनकर और 100 किग्रा. से प्लस वर्ग में सुधांशु पांडेय को चुना गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...