Kanpur। केसीए से आबद्ध व कानपुर क्रिकेटर्स क्लब की ओर से 9वीं पं. दिनेश मिश्रा टी-20 क्रिकेट
प्रतियोगिता में गुरुवार को चार क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। पहले मैच में कानपुर साउथ ने ओलंपिक रजि. को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। तो दूसरे मैच में केडीएमए ने विनर्स क्लब को 14 रन से मात देकर सेमीफाइनल का टिकट पाया।
तीसरे मैच में आदर्श क्लब ने कानपुर क्रिकेटर्स को पांच विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनायी और चौथे मैच में के रोवर्स क्लब ने पीएसी को नौ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया।
कानपुर साउथ मैदान पर पहले मैच में ओलंपिक रजि. ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 125 रन बनाए। जवाब में कानपुर साउथ ने 14.2 ओवर में तीन विकेट पर 128 रन बनाकर मैच जीता।प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक यादव बने। दूसरे मैच में राष्ट्रीय मैदान पर केडीएमए ने 15 ओवर में नौ विकेट पर 108 रन बनाए।
जवाब में विनर्स क्लब ने की पूरी टीम 14.5 ओवर में 94 रन पर ढ़ेर हो गई। प्लेयर ऑफ द मैच आदर्श सिंह रहे। कानपुर साउथ मैदान पर तीसरे मैच में कानपुर क्रिकेटर्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 159 रन बनाए।
जवाब में आदर्श क्लब ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 161 रन बनाकर मैच जीता। देवेश तिवारी प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। राष्ट्रीय मैदान पर चौथे मैच पीएससी ने 15 ओवर में आठ विकेट पर 97 रन बनाए। जवाब में
रोवर्स क्लब ने 9 ओवर में एक विकेट पर 98 रन बनाकर मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच रोहित
सिंह यादव को चुना गया।


