Kanpur । कानपुर पावरलिफ्टिंग संघ के तत्वावधान में सोमवार को वीएसएसडी कॉलेज, नवाबगंज में ट्रायल आयोजित किया गया। इसमें 122 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।ट्रायल के आधार पर कानपुर टीम का गठन किया गया है जो 12 से 14 सितंबर 2025 तक लखीमपुर खीरी में होने वाली उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी।
ट्रायल चयन प्रक्रिया में उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग संघ के उपाध्यक्ष राजेश दीक्षित, कानपुर पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव सौरभ गौर, संयुक्त सचिव अनिल कुशवाहा सहित सतेंद्र शर्मा, जीशान अहमद, दुर्गेश पाठक आदि पदाधिकारी शामिल रहे।

चयनित खिलाड़ियों की सूची महिला वर्ग : मानवी नेगी, जिया सिंह, गौरी राजवंशी, प्रियंका वर्मा, तनु शुक्ला।
पुरुष वर्ग :माइकल डिसूजा, कृष्णा शर्मा, पीयूष राजपूत, मनीष, श्रेयांश सिंह, दिनेश सिंह, मोहम्मद सलमान, मयंक वर्मा, मयंक गुप्ता, मोहम्मद ओमेश, इशांत शुक्ला, प्रियांशु पाठक, मोहम्मद इब्राहिम अंसारी, अनिकेत शर्मा, दिव्यांश गुप्ता, आचमन बाजपेई, मनीष कुमार, अनुज शर्मा, अल्तमश आलम, प्रसन्न पांडे, आदर्श दीक्षित, तन्मय शुक्ला, विशाल गौड़, नीरज कुमार, सुधांशु आर्य एवं विजय जायसवाल।