Kanpur । लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 7 से 10 अक्तूबर तक 69वीं प्रदेशीय विद्यालयीय कराटे प्रतियोगिता हुई। इसमें कानपुर मंडल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 18 पदक (5 स्वर्ण, 3 रजत, 10 कांस्य) अपने नाम किए।
पदक विजेताओं की सूची–अंडर-14 बालक में देवांश जायसवाल ने स्वर्ण, अयान ने रजत, अक्षय व शिवांश ने कांस्य पदक जीता। अंडर-14 बालिका में सानिया अंसारी ने स्वर्ण व अनन्या भारद्वाज ने कांस्य पदक जीता।
अंडर-17 बालक वर्ग में अनिकेत सिंह ने रजत पदक, कुशाग्र श्रीवास्तव व हर्षित ने कांस्य पदक जीता। तो बालिका वर्ग में दीपाली वर्मा ने स्वर्ण पदक, आस्था ने रजत, गौरवी द्विवेदी व पाखी सक्सेना ने कांस्य पदक जीता।
टीम कोच अविचल पाठक ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन एसजीएफआई नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इसमें अंडर-14 वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता इंदौर (मध्यप्रदेश) में और अंडर-17 वर्ग की प्रतियोगिता पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित की जाएगी।
इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश कराटे एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी जसपाल सिंह, कानपुर मंडल के सचिव अनुराग मिश्रा, जनपदीय सचिव एनपी सिंह ने खिलाड़ियों और कोच को बधाई दी।