Kanpur । छत्रपति शाहूजी महाराज के शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से नार्थ जोन अंतरविश्वविद्यालयीय खो-खो पुरुष प्रतियोगिता में शनिवार को फाइनल मैच खेला गया। इसमें छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर (सीएसजेएमयू) ने एलपीयू फगवाड़ा, पंजाब को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया।
विश्वविद्यालय परिसर में खेले गए फाइनल में मैच की शुरुआत से ही छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एलपीयू फगवाड़ा पंजाब को टिकने नहीं दिया। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर ने जीत के साथ ही ट्रॉफी पर कब्जा किया।
समापन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक,वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना पाठक, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, छात्र अधिष्ठाता प्रो. नीरज कुमार सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम को पदक और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार यादव, सहआचार्य डॉ.आरपी सिंह, सहायक आचार्य डॉ.आशीष कटियार, सहायक आचार्य डॉ. राम किशोर, सहायक आचार्य डॉ. विशाल शर्मा,
सहायक आचार्य अभिषेक मिश्रा, सहायक आचार्य सौरभ तिवारी, सहायक आचार्य निमिषा सिंह, राहुल दीक्षित आदि मौजूद रहे।यह रहे परिणाम-विजेता छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर को स्वर्ण पदक दिया गया।
उपविजेता एलपीयू फगवाड़ा पंजाब रहा, उन्हें रजत पदक दिया गया। तीसरा स्थान यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली और गुरुनानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर रहे, उन्हें कांस्य पदक मिला।