Kanpur । युवा कल्याण विभाग व प्रादेशिक विकास दल की ओर से बिठूर विधानसभा क्षेत्र में सांसद-विधायक खेल स्पर्धा 8 से 10 दिसंबर तक होगी। प्रतिभागी कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, भारोत्तोलन, एथलेटिक्स आदि में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण युवा पोर्टल पर अनिवार्य है।
बिठूर विधानसभा प्रतियोगिता में 8 दिसंबर को रमईपुर हरदौली स्थित विमला वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में ट्रैक व फील्ड की तैयारी और खेल स्पर्धाओं का उद्घाटन किया जाएगा। जबकि 9 दिसंबर को एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, जूडो, रस्साकशी, वॉलीबाल, कुश्ती शामिल हैं। जबकि 10 दिसंबर को नरवल गोपालपुर स्थित मिथिलेश शिवमंगल सिंह स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बैडमिंटन प्रतियोगिता होगी।
जबकि चकरपुर स्थित युवा केंद्र में भारोत्तोलन की प्रतियोगिता हुई। सभी प्रतियोगिताएं पुरुष व महिला वर्गों में सबजूनियर, जूनियर व सीनियर वर्गों में आयोजित की जाएंगी। यह जानकारी क्षेत्रीय युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल के नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार ने दी। इच्छुक खिलाड़ी अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए पोर्टल https://www.yuvasathi.in पर पंजीकरण कर सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आधार कार्ड व जन्मतिथि प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से देनी होगी।


