Kanpur ।कानपुर।डॉ.वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की ओर से धारा रानी स्मारक अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में जैन ब्रदर्स ने गौरी माजिद इलेवन को चार विकेट से मात दी।दूसरे मैच में कानपुर जेआर इलेवन ने पीएसी नर्सरी को आठ विकेट से पराजित किया।
फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए मैच में गौरी माजिद इलेवन ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 94 रन बनाए। टीम से जैन ने 13 रन बनाए, तो गेंदबाजी में उत्कर्ष ने तीन,अनंत,अंशुमन व शिखर ने एक-एक विकेट चटकाया। जवाब में जैन ब्रदर्स ने 18.1 ओवर में छह विकेट पर 96 रन बनाए।टीम से उत्कर्ष सिंह ने 27 रन बनाए,तो गेंदबाजी में विराज ने तीन को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच उत्कर्ष सिंह को चुना गया।
फूलबाग के डीएवी मैदान पर दूसरे मैच में पीएसी नर्सरी ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 128 रन बनाए। टीम से अंश यादव ने 31 व मृदुल ने 21 रन की पारी खेली,तो गेंदबाजी में श्रेय ठाकुर ने दो विकेट झटके। जवाब में कानपुर जेआर इलेवन की टीम ने 18.2 ओवर में दो विकेट पर 129 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में साहिल कुशवाहा ने 56 व शौर्य चौहान ने 36 रन की पारी खेली,तो गेंदबाजी में अनित ने एक विकेट को चटकाया।प्लेयर ऑफ द मैच शौर्य चौहान को चुना गया। यह जानकारी आयोजन सचिव एहसान इमरान ने दी।