Kanpur । श्री ओमर वैश्य समाज सेवी संस्था द्वारा आयोजित जगन्नाथ जी प्रीमियर लीग में शनिवार को तीन मैच खेले गये। पहले मैच में जगन्नाथ सुपरकिंग्स ने प्रेम पंच को हराया। दूसरे मैच में लायंस ऑफ लाल बांग्ला ने मैन ऑफ द मैच विक्की के दमदार प्रदर्शन की बदौलत वॉरियर्स ऑफ राम जी को हराया।
तीसरे व अंतिम मैच में समाजसेवी स्माशर्स ने राम कृष्ण रॉयल्स को हराया। शिवम गुप्ता को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष किशन लाल गुप्ता, महामंत्री गोविंद ओमर, मंत्री विष्णु गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष अजय प्रकाश ओमर, कार्यक्रम प्रबंध अर्पित गुप्ता, गोपाल गुप्ता, शाश्वत गुप्ता एवं समस्त संयोजक सदस्य मौजूद रहे।