Kanpur। इनर व्हील शाइन के द्वारा गुरुवार को परमट के प्राथमिक स्कूल में एक कक्षा को गोद लिया।साथ ही इस दौरान बच्चों को खेल सामग्री भी बांटी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक नीलिमा कटियार ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों का मनोबल बढ़ाने के साथी उनके बौद्धिक स्तर भी विकसित होता है क्लब की ओर से यह काम काफी काबिले तारीफ है। इस दौरान क्लब की ओर से बच्चों के लिए दैनिक खिलौने व गेम्स की सभी सामग्रियां उपलब्ध दी गई। जिसमें बैट-बॉल, शटलकॉक-रैकेट, कैरम बोर्ड, लूडो, चेस व अन्य सामग्रियां शामिल के साथ ही सभी बच्चों को टिफिन बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, पानी की बोतल भी बांटे गए।
मेंबर्स को उनके जन्मदिन और करवा चौथ, जन्माष्टमी के ऑनलाइन कंपटीशन के प्राइस भी डिस्ट्रीब्यूट किए गए और माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर प्रेसिडेंट सुनीता श्रीवास्तव, वाइस प्रेसिडेंट पुनीतम गुप्ता, सेक्रेटरी कंचन सिंह, ट्रेजरार अर्चना पाठक, विनीता अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव मेंबर्स पदमा शर्मा, रेखा गुप्ता, सुरभि द्विवेदी, गौरी गुप्ता, जया शुक्ला, उमा राय, नीलम तिवारी, कविता गुप्ता, अल्का बाजपेई, सिंकी जायसवाल, पूजा गुप्ता, दीपिका सिंह मौजूद रही।