Kanpur । यूपी वेटरंस क्रिकेट संघ की 27वीं वार्षिक बैठक का आयोजन रविवार को हुआ। इसमें एक बार फिर सर्वसम्मति से शहर के इंद्रमोहन रोहतगी को एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। जबकि पीयूष अग्रवाल को चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गई।
आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में हुई वार्षिक बैठक में अध्यक्ष इंद्रमोहन रोहतगी ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से गाजियाबाद, हमीरपुर, महोबा और बस्ती को मान्यता दी गई है वहीं, इटावा जिला भी एसोसिएशन का सदस्य बन गया है। जो अगले वर्ष से लीग का हिस्सा बनेगा।
लीग के आधार पर उप्र की वेटरंस क्रिकेट टीम का चयन कर नेपाल वेटरंस क्रिकेट के साथ दो दिवसीय सीरीज खेलने की योजना बनाई जा रही है। एसोसिएशन के सचिव गिरीश कपूर ने कहा कि पांच अक्टूबर से डा. गौर हरि सिंहानिया यूपी इंटर डिस्ट्रिक टी-20 चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसमें 32 जिलों की टीम के बीच मुकाबले होंगे। लीग में शामिल टीमों को आठ ग्रुप में विभाजित किया गया है।
लीग का फाइनल मुकाबला 25 जनवरी को शहर की मेजबानी में आयोजित होगा। वहीं, लीग चरण के मुकाबले कई जिलों में खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद मार्च माह में रमा मिश्रा चैलेंजर ट्राफी का आयोजन भी शहर की मेजबानी में किया जाएगा। इसमें उप्र की चार टीम का चयन प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। लीग के लिए आठ कोआर्डिनेटर के नाम भी वार्षिक बैठक में घोषित किए गए।
इसके बाद मुख्य अतिथि शबरुल हसन ने लीग में शामिल जिलों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। उन्होंने जितेंद्र अवस्थी, प्रनित अग्रवाल, सुरेंद्र गुप्ता, मनीष मेहरोत्रा, संजीव पाठक, अनुराग कपूर, विवेक जान, कौशल सिंह, दिनेश कटियार, जय बजाज, सतीश दुरई, तरुण कपूर, काली शंकर बाजपेई उपस्थित रहे।