Kanpur।राज्य स्तरीय समन्वय सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुआ। आठ दिवसीय इस प्रतियोगिता के पहले दिन पांच मुकाबले खेले गए।प्रतियोगिता का शुभारंभ घाटमपुर की विधायिका सरोज कुरील ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेलो इंडिया योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में खेल स्टेडियम का निर्माण करने के साथ खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
वहीं, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी विजय कुमार ने कहा कि वर्तमान में सारकार की ओर से ओलपिक पदक विजेता खिलाड़ी को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीतने पर क्रमश 6 करोड़, 4 करोड व 2 करोड़ धनराशि प्रदान की जा रही है। साथ ही श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुलिस उपाधीक्षक, जिला युवा कल्याण अधिकारी, नायब तहसीलदार आदि पदो पर तैनाती भी मिल रही है। इस मौके पर उपक्रीडाधिकारी अमित पाल, स्टेनली बाउन्, मनोज बाबू मनोज चतुर्वेदी, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
मैच के परिणाम-पहला मैच लखनऊ महल बनाम गोरखपुर के बीच हुआ। जिसमें दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर के बाद मैच ड्रा रहा। दूसरा मैच आजमगढ़ बनाम चित्रकूट के बीच खेला गया। जिसमें आजमगढ़ ने चित्रकूट को 5-0 से पराजित किया। तीसरा मैच मेरठ व देवीपटन के बीच खेला गया। जिसमें मेरठ ने देवीपाटन को 4-0 से हराया। चौथा मैच आगरा बनाम अलीगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें आगरा ने अलीगढ़ को 6-0 से मात दी। पांचवा मैच मुरादाबाद और बरेली के बीच हुआ, दोनों के बीच मैच ड्रॉ रहा।