Kanpur। अंतर पब्लिक स्कूल आमंत्रण बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को सेमीफाइनल मैच खेले गए।
इसमें बालिका वर्ग में डीपीएस कल्याणपु और पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन ने जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया। जबकि, बालक वर्ग में पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन और वीरेंद्र स्वरूप श्यामनगर ने फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। दोनों वर्गों के फाइनल मैच गुरुवार को सुबह नौ बजे से खेले जाएंगे।

बर्रा दो स्थित पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन स्कूल में चल रही चार दिवसीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल मैच में डीपीएस कल्याणपुर ने डीपीएस बर्रा को 11-7 से मात दी। डीपीएस कल्याणपुर की टीम की जीत में द्विव्यांशी ने सात अंक किए।

दूसरे सेमीफाइनल मैच में पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन स्कूल ने श्रीराम एजुकेशन सेंटर पनकी को 20-4 के भारी अंतर से हराया। जीत में ध्रुवी ने आठ अंक किए। वहीं, बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल मैच में पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन की टीम ने सीएचएस को 40-21 से पराजित किया।
जीत में शाश्वत ने 25 अंक किए। दूसरे सेमीफाइनल मैच में वीरेंद्र स्वरूप श्यामनगर ने जय नारायण स्कूल को 37-4 से बड़े अंतर से मात दी। जीत में ओजश ने 11 अंक किए।