Wednesday, April 16, 2025
HomeकानपुरKanpur : आईएमएसी .जी.पी. सब फैकल्टी का 42 वा रिफ्रेशर कोर्स 2025...

Kanpur : आईएमएसी .जी.पी. सब फैकल्टी का 42 वा रिफ्रेशर कोर्स 2025 का आयोजन 11 से

Kanpur ।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा सी.जी.पी. सब फैकल्टी के 42वें रिफ्रेशर कोर्स 2025 का आयोजन 11 से13 अप्रैल तक आईएमए के सेमिनार हाल में किया जाएगा।

यह जानकारी पत्रकार वार्ता में आईएमए अध्यक्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी, डॉ शालिनी मोहन सहायक निदेशक आई.एम.ए. सी.जी.पी. कानपुर सब फैकल्टी,आईएमए सचिव डॉ विकास मिश्रा, डॉ एस के गौतम, सहायक सचिव,आई.एम.ए. सी.जी.पी. कानपुर सब फैकल्टी, डॉ दीपक श्रीवास्तव सहायक वित्त सचिव, डॉ गणेश शंकर वैज्ञानिक सचिव आई एम ए कानपुर एवं डॉ कुणाल सहाय प्रोग्राम कॉर्डिनेटर ने संयुक्त रूप से संब दी।

#kanpur

अध्यक्ष डा० नंदिनी रस्तोगी ने बताया कि आईएमए के इतिहास मे दूसरी बार इस बार का रिफ्रेशर कोर्स 3 दिन का होगा। इस रिफ्रेशर कोर्स में देश के प्रतिष्ठित चिकित्सक, वक्ता के रूप में भाग लेगें तथा कानपुर के चिकित्सकों को विभिन्न बीमारियों, उनके निदान एवं नवीनतम उपचार के संबंध में व्याख्यान देंगें।

आई.एम.ए. सी.जी.पी. कानपुर सब फैकल्टी के असि० डायरेक्टर डॉ शालिनी मोहन ने बताया कि इस बार 3 दिन चलने वाले इस रिफ्रेशर कोर्स की थीम “Our challenges, Our Best Practices – Think Global, Act Local” है।

इस बार इस आईएमए सीजीपी प्रोग्राम के लिए एमसीआई ने सबसे अधिक 9 क्रेडिट पॉइंट्स दिए है जो चिकित्सकों को आगे बहुत ही सहायक सिद्ध होगे। इस रिफ्रेशर कोर्स में कुल 20 वैज्ञानिक सत्र होगे। आई०एम०ए० सी०जी०पी० का उद्घाटन 12 अप्रैल ,को दोपहर 12:00 से 1:00 बजे आई एम ए कानपुर के सभागार में मुख्य अतिथि डॉ वी एस प्रसाद नेशनल डीन आईएमए सीजीपी एवं विशिष्ट अतिथि प्रो डॉ० संजय काला प्रधानाचार्य, जी०एस०वी०एम० मेडिकल कालेज एवं प्रो डॉ० विनय कुमार पाठक, कुलपति सीजेएम यूनिवर्सिटी कानपुर है।

इस बार की आयोजक टीम ने दो कार्यशाला एवं कई पैनल डिस्कशनस का भी आयोजन किया गया है। जो रोजमर्रा में मरीजों के इलाज में उपयोगी होगी।

इस अवसर पर आईएमए कानपुर के सचिव डा० विकास मिश्रा ने बताया कि इस बार के रिफ्रेशर कोर्स में आई०एम०ए० के सभी वरिष्ठतम पदाधिकारी दूर-दूर से शामिल होंगे और इस कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ायेंगे।

3 दिनों तक चलने वाले इस रिफ्रेशर कोर्स में जनरल प्रेक्टिसनर्स के लिए बहुत ही उपयोगी विषय रखे गये हैं। इन विषयों के व्याख्यानों से जर्नल प्रेक्टिशनर्स अपनी रोज की प्रेक्टिस में नयी चीजे जोड़ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...