Kanpur।विश्व मधुमेह दिवस 2025 के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं कानपुर डायबिटीज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में“वॉकथॉन 2025” का आयोजन किया गया।इस वर्ष की थीम “मधुमेह और कल्याण पर आधारित था।,पदयात्रा का शुभारंभ प्रातः 7:45 बजे आई.एम.ए. भवन से हुआ, जो बड़ा चौराहा तक जाकर पुनः आई.एम.ए. परिसर पर संपन्न हुई।
इस अवसर पर 60 से अधिक चिकित्सकों ने भाग लिया और मधुमेह की रोकथाम तथा प्रबंधन के महत्व को उजागर करने हेतु स्लोगन एवं पोस्टर्स के माध्यम से संदेश दिया।डॉ. अनुराग मेहरोत्रा, अध्यक्ष, आई.एम.ए. कानपुर ने कहा कि “मधुमेह और कल्याण की यह थीम हमें यह याद दिलाती है कि स्वास्थ्य केवल रोगमुक्त होना नहीं, बल्कि सम्पूर्ण कल्याण की भावना से जुड़ा है।”सचिव डॉ शालिनी मोहन ने बताया कि “वॉकाथॉन जैसे कार्यक्रम समाज में जागरूकता और सामूहिक स्वास्थ्य चेतना बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते हैं।
”डॉ. प्रीति आहूजा, ने कहा कि जनजागरूकता ही मधुमेह की रोकथाम की सबसे मजबूत नींव है। स्वस्थ खानपान, नियमित व्यायाम और समय-समय पर जांच से मधुमेह को प्रभावी रूप से नियंत्रित किया जा सकता है।इस अवसर पर डॉ. बृज मोहन, संरक्षक, डॉ. नंदिनी रस्तोगी, डॉ ए सी अग्रवाल, डॉ कुणाल सहाय, डॉ सुरजीत सिंह आहूजा, डॉ अम्बिका प्रसाद, डॉ सुशील कुमार, डॉ विशाल मोहन सक्सेना डॉ सपना मेहरोत्रा, डॉ राम ज़ी खन्ना, डॉ आशीष मग्गू, डॉ प्रवीन कुमार,डॉ आकाश शर्मा उपस्थित रहे।


