Kanpur।आई.एम.ए के द्वारा आई.एम.ए. क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन एक और दो फरवरी को टीएसएच में किया जाएगा। यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. अमित सिंह गौर, उपाध्यक्ष एवं इंचार्ज स्पोर्ट्स सब कमेटी, डॉ. विकास मिश्रा, सचिव, डॉ. बृजेंद्र शुक्ला, चेयरमैन, स्पोर्ट्स सब कमेटी, डॉ. संजय गुप्ता, को चेयरमैन, स्पोर्ट्स सब कमेटी, डॉ. कुणाल सहाय, उपाध्यक्ष, डॉ. दीपक श्रीवास्तव वित्त सचिव, डॉ निशांत सौरभ सक्सेना, क्रीड़ा सचिव, डॉ. मानव लूथरा, संयुक्त क्रीड़ा सचिव ने दी।
“आईएमए क्रिकेट प्रीमियर लीग- सीजन 2” का आयोजन शनिवार और रविवार, 1 और 2 फरवरी, 2025 को सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक ‘टीएसएच पालिका स्टेडियम’, बेनाझाभर (बृजेंद्र स्वरूप पार्क), में खेला जाएगा ।
इस आईपीएल-सीजन-2 में कुल 5 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट में 14-14 ओवर के कुल 11 लीग मैच होगे (दोनों दिन 5/6 मैच खेले जाएंगे), जिसके उपरांत शीर्ष 2 टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।
- इस लीग के लिए खिलाड़ियों का नीलामी समारोह 18 जनवरी को आईएमए भवन में किया गया था।
इस टूर्नामेंट की प्रत्येक टीम में दो महिला खिलाड़ी, दो 50+ आयु वाले पुरुष खिलाड़ी और एक आईएमए सदस्य का बेटा/बेटी (18 वर्ष से अधिक आयु) और 10 अन्य खिलाड़ी 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा होंगे।
प्रेस वार्ता में कनिष्क किंग्स के कप्तान डॉ. रवि गर्ग, पारस पैंथर्स के कप्तान डॉ. सौरभ सक्सेना, फॉर्च्यून लॉयंस के कप्तान डॉ. फहीम अंसारी, रीजेंसी रॉयल्स के कप्तान डॉ. विनीत रस्तोगी एवम् साउथ लीजेंड्स के कप्तान डॉ. अनिकेत त्रिपाठी उपस्थित रहे।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रॉफी एवं सभी टीम की जर्सी का भी अनावरण किया गया।ये है टीम
*1. कनिष्क किंग्स* - *2. रीजेंसी रॉयल्स*
- *3. पारस पैंथर्स*
- *4. फॉर्च्यून लायंस*
- *5. साउथ लीजेंड्स*