Kanpur: आईपीएल और यूपी टी-20 लीग की तर्ज पर प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रही कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) के सोमवार को शुरू हुए तीन दिवसीय ट्रायल में खिलाड़ियों का हुजूम उमड़ा।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा कमला क्लब में सुबह से ही खिलाड़ी केपीएल के पहले सीजन का हिस्सा बनने को उत्साहित दिखे। तकरीबन 900 खिलाड़ियों ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन कराया। इन सभी खिलाड़ियों को टीशर्ट, नाश्ता व खाना भी दिया गया। ट्रायल की शुरुआत विधिवत पंडित द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच नारियल फोड़कर की गयी। इसके बाद मुख्य अतिथि बीसीसीआई के पूर्व चीफ सिलेक्टर व पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा, केसीए चेयरमैन डा. संजय कपूर ने गुब्बारे उड़ाकर ट्रायल का शुभारम्भ किया।
ट्रायल के पहले दिन 300 खिलाड़ियों की प्रतिभा का आंकलन किया गया। ट्रायल में कानपुर के बाहर के भी तकरीबन 300 खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर रहे हैं। इन सभी खिलाड़ियों की दक्षता का आंकलन चेतन शर्मा खुद कर रहे हैं। उनके अलावा चयन समिति में गोपाल शर्मा, अंकित राजपूत, विकास यादव और राकेश तिवारी भी सभी खिलाड़ियों का बारीकी से परिक्षण कर रहे हैं।
जिन खिलाड़ियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया, उसके लिए भी ऑफलाइन ट्रायल देने का इंतजाम किया गया है। जिसके लिए बकायदा काउंटर बने हुए हैं।
डा. कपूर ने बताया कि तीन दिवसीय ट्रायल प्रक्रिया पूरी होने के बाद जो खिलाड़ी चयनित होंगे, उनके मध्य 16 टीमों का गठन किया जायेगा। जिन्हें चार पूल में बांटकर अभ्यास मैच कराये जायेंगे। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले तकरीबन 220 खिलाड़ियों को नीलामी प्रक्रिया में रखा जायेगा। इस मौके पर केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह, सचिव कौशल सिंह, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, केपीएल कमिश्नर अश्वनी कोहरी, सीईओ मनीष मेहरोत्रा, जीएम दिनेश कटियार, अहमद अली खान तालिब आदि मौजूद रहे।