Kanpur । रॉबर्ट्गंज, सोनभद्र के तियरा स्टेडियम में 22 से 24 मार्च तक आयोजित हुई तृतीय पीएसपीबी सीनियर व सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में कानपुर के हरि शुक्ला ने सब जूनियर रिकर्व वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।
जिला तीरंदाजी संघ के सह सचिव संदीप कुमार पासवान ने जानकारी दी कि उक्त प्रतियोगिता में हरि शुक्ला ने व्यक्तिगत स्पर्धा में पहला स्थान हासिल करने के साथ ही पंद्रह हजार के नगद पुरस्कार पर भी कब्जा जमाया।
हरि की इस उपलब्धि पर जिला संघ के अध्यक्ष श्रेयांश कपूर, महासचिव राजा भरत अवस्थी, शैलेष कुमार, शिवम कुमार, कोच फागु महातो ने शुभकामनाएं दी।
–