Kanpur । हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज की ओर से 69वीं जनपदीय विद्यालयीय हॉकी प्रतियोगिता बुधवार को सिविल लाइंस स्थित ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुई। इसमें 12 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल केे प्रिंसिपल आजिम हुसैन, जनपदीय क्रीड़ा सचिव एनपी सिंह गौर, मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनुराग मिश्र, कानपुर देहात हॉकी के सचिव टीपी सिंह, आयोजन सचिव सैयद सऊद अली ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस मौके पर ग्रीनपार्क हॉकी कोच शाहिद खॉ, नीता त्रिपाठी, कल्पना अग्निहोत्री, निकिता, मोनिका आदि मौजूद रहीं। परिणाम—बालक वर्ग में हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज विजेता और एवी विद्यालय इंटर कॉलेज उपविजेता रहा। तो बालिका वर्ग में केके गर्ल्स इंटर कॉलेज विजेता बना।