Sunday, April 20, 2025
HomeखेलKanpur: केएसपीएल में जीटीबी वारियर्स, ग्लेमोर्गन और जेम-11 जीते

Kanpur: केएसपीएल में जीटीबी वारियर्स, ग्लेमोर्गन और जेम-11 जीते

Kanpur: कानपुर सुपर प्रीमियर लीग सीजन-15 में बुधवार को तीन मुकाबले में खेले गये। जिसमें जीटीबी वारियर्स, ग्लेमोर्गन और जेम-11 ने जीत हासिल की।

एचएएल मैदान में पहले मैच में कानपुर सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.5 ओवर में 145 रनों का स्कोर बनाया। टीम से अंकुर प्रिंस ने 24 रन बनाए। गेंदबाजी में अंबुज सिंह ने तीन, शेख मो. मुस्ताक और संतोष गुप्ता ने 2-2  विकेट लिए। जवाब में खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाने तक जीटीबी वारियर्स ने 13.3 ओवर में 3 विकेट पर 83 रन बनाए। रनरेट के आधार पर जीटीबी को विजेता घोषित किया गया। टीम से रोहित कुमार सिंह ने 32, कुणाल गौतम ने 18 रन बनाए।

#Kanpur:

एससीजी ग्राउंड में फैजल अनवर के 77 और आदित्य गोयल के 40 रनों की मदद से ग्लेमोर्गन ने 25 ओवर में 7 विकेट पर 256 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में सक्सेस क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 9 विकेट पर 154 रन ही बना सकी। विजयी टीम से इरफान रहमानी ने 3, आदित्य गोयल और जीशान अहमद ने 2-2 विकेट लिए।

जेम्स ग्राउंड में एमरिक के 73 और आदिल कुमार के 64 रनों के दम पर ऑरेंज आर्मी ने 30 ओवर में 222 रनों का स्कोर बनाया। मोहम्मद नबी ने 3 विकेट लिए। जवाब में जेम-11 ने एक गेंद शेष रहते 29.5 ओवर में 223 रन बनाकर चार विकेट से जीत हासिल की। जीत में मो. शारिफ ने 64 और मोहम्मद नबी ने नाबाद 17 रनों की पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...