Kanpur । कानपुर सुपर प्रीमियर लीग बिग बैश सीजन-3 वेटरंस कॉर्पोरेट कप का फाइनल मैच खेला गया। इसमें जीटीबी लीजेंड्स ने कानपुर पैंथर्स को 16 रन से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की।एमसीआई बंथर मैदान पर जीटीबी लीजेंड्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 189 रन बनाए।
टीम से चेतन ने 66 रन, शेख मोहम्मद ने 32, राजीव
भाटिया ने नाबाद 24 रन की पारियां खेली, तो गेंदबाजी में विकास अग्निहोत्री ने चार,पुष्कर ने दो को आउट किया। जवाब में कानपुर पैंथर्स की पूरी टीम 19.1 ओवर में 173 रन पर ऑलआउट हो गई।
टीम से शादाब ने 43, पुष्कर ने 33 व तरुण सिंह ने 31 रन बनाए, तो गेंदबाजी में संतोष गुप्ता व शेख मोहम्मद ने तीन-तीन, दीपक श्रीवास्तव ने दो व अभिनव ने एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच शेख मोहम्मद को चुना गया। बेस्ट परफॉर्मर लूजिंग टीम से विकास अग्निहोत्री रहे।
टूर्नामेंट का श्रेष्ठ बल्लेबाज सैरील कोको, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज विकास अग्निहोत्री, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक पंकज पाण्डेय, मैन ऑफ द सीरीज शेख मोहम्मद मुश्ताक बने। इस मौके पर अमित जायसवाल काका, आशीष जौहरी, डॉ. दीपक श्रीवास्तव,डॉ. विनीत रस्तोगी, गोपाल सिंह, सौरभ तिवारी, शैलेंद्र शर्मा, पारस देवनानी, शशांक
अवस्थी आदि मौजूद रहे।