Kanpur । 13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में लिवरपूल ने बालमोल इलेवन को 10 विकेट से मात दी। दूसरे मैच में रचित फाइनेंस ने डीकेजी मोबाइल्स को तीन विकेट से पराजित किया।किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर बालमोल इलेवन ने 25 ओवर में 128 रन बनाए।
टीम से कविष शुक्ला ने 57 रन बनाए,तो गेंदबाजी में यशराज सिंह ने तीन,राजवीर और युवराज ने दो-दो विकेट चटकाए।जवाब में लिवरपूल ने 16.4 ओवर में बिना विकेट खोए 131 रन बनाकर मैच जीता। जीत में विराज पाल ने 70 व अनंत कुमार मिश्रा ने 51 रन बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच विराज पाल को चुना गया।
साउथ मैदान पर खेले डीकेजी मोबाइल्स 25 ओवर पांच विकेट पर 150 रन बनाए। टीम से श्रेयांश ने 37 रन की पारी खेली,तो गेंदबाजी में विराट गौर ने दो को आउट किया। जवाब में रचित फाइनेंस ने 23.5 ओवर में सात विकेट पर 151 रन बनाकर मैच जीता।जीत में अंशुमान ने 51 रन व रेयांश ने 26 रन बनाए,तो गेंदबाजी में सूर्यांश सिंह ने तीन को आउट किया।
प्लेयर ऑफ द मैच अंशुमान को चुना गया।समापन पर मुख्य अतिथि पूर्व रणजी खिलाड़ी नरेंद्र सिंह व यूपीसीए की सीनियर महिला चयनकर्ता सीमा सिन्हा ने दोनों मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को सम्मानित किया।