Kanpur: ऑल बैंकर्स क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गये मुकाबलों में टीम-ए और बैंकिंग लीजेंड्स ने जीत शानदार जीत हासिल की। इससे पहले मैच शुरू होने से पहले यूबीआई कानपुरी हीरोज टीम के मनीष श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित हुई और सभी खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधकर मैच खेला।
एवरेस्ट मैदान में पहले मैच में अमित के 66 और प्रिंस श्रीवास्तव के 41 रनों की मदद से टीम-ए ने 22.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 184 रनों का स्कोर बनाया। गेंदबाजी में कृष्ण कुमार ने तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीयूपीबी कानपुर किंग्स की टीम 19.5 ओवर में 101 रनों पर ढेर हो गयी। टीम से देवेश शुक्ला ने 30 रन बनाए। विजयी टीम से हितेश तिवारी और कार्तिक पाण्डेय ने 3-3 विकेट लिए।
पीएसी मैदान में दूसरे मैच में बैंकिंग लीजेंड्स ने 25 ओवर में सात विकेट पर 229 रनों का स्कोर बनाया। टीम से कोमल सिंह ने 63, आकिब नवाज ने 33, अंकुर कपूर ने 29 रनों का योगदान किया। गेंदबाजी में मनोज दुबे और दीपांशु ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में कानपुर वारियर्स पीएनबी की टीम 13.4 ओवर में 115 रनों पर सिमट गयी। टीम से हेमंत कुमार ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। विजयी टीम से यश वर्मा, दीपांशु और पंकज डीगरा ने 2-2 विकेट लिए।