Wednesday, March 26, 2025
HomeखेलKanpur : केपीएल ट्रॉफी का हुआ भव्य अनावरण, रंगबिरंगी आतिशबाजी ने बिखेरी...

Kanpur : केपीएल ट्रॉफी का हुआ भव्य अनावरण, रंगबिरंगी आतिशबाजी ने बिखेरी छटा

Kanpur। आईपीएल की तर्ज पर ग्रीनपार्क स्टेडियम में दो मार्च से शुरु होने वाली कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) की चमचमाती ट्रॉफी का भव्य अनावरण शनिवार को हुआ। ग्रीनपार्क स्टेडियम में गुब्बारों के बीच जमीन से धीरे-धीरे ऊपर की ओर उठती ट्रॉफी ने हर किसी का दिल जीत लिया। इसके बाद केपीएल के थीम सॉंग ‘खेलेगा कानपुर, देखेगा इंडिया’ की गूंज पर स्टेडियम में हुई रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने पूरे आकाश को रौशन कर दिया, जिसे देखकर मौजूद हजारों लोग तालियां बजाने पर विवश हो गए।
#kanpur
इससे पहले ग्रीनपार्क स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निजी सलाहकार अवनीश अवस्थी ने केपीएल की ट्रॉफी का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि इस लीग के माध्यम से युवा प्रतिभा को मंच मिलने के साथ-साथ शहर का टेलेंट भी निखरेगा। उन्होंने कहा कि केपीएल में युवा ​खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से आईपीएल और टीम इंडिया में अपनी जगह बनाएंगे।केसीए के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर का लीग में शामिल टीमों का नाम विधानसभा वार रखने की योजना बेहद अच्छी है। मेरे दादा आर्यनगर के है इसलिए मेरा दिल आर्यनगर की तरफ अ​धिक है।
#kanpur
मेरी शुभकामनाएं सभी टीमों के सााथ है। उन्होंने कहा कि केपीएल की थीम ‘खेलेगा कानपुर-देखेगा इंडिया’ बहुत की शानदार है। केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बताया कि केपीएल दो से ग्यारह मार्च तक चलने वाले टूर्नामेंट के लिए प्रतिदिन कई ऐसे कार्यक्रम बना लिए हैं, जिससे यहां मैच देखने वाले दर्शकों को भरपूर मनोरंजन हो सके। केपीएल के विजेता को 11 लाख रुपये व ट्राफी पुरस्कार के रूप में दी जाएगी।
#kanpur
मौके पर कैंट स्पार्टंन के ​आशीष चौहान, सीसामऊ सुपरकिंग्स के कामरान रहमान, कानपुर प्राइम इंडियन के सचिन गुप्ता, गंगा बिठूर की प्रज्ञा, टीएसएच ब्लास्टर्स के प्रणीत अग्रवाल, मयूर मिराकिल्स के सुनील गुप्ता, नवीन मल्होत्रा, अमित जैन, विनीत रुंगटा, सुरेश पुरी, अश्विनी कोहली, आरएसओ विजय कुमार, पूर्व टेस्ट ​खिलाड़ी गोपाल शर्मा, संजय तिवारी, मो. अहमद अली खान आदि मौजूद रहे।
पांच मार्च के बाद मुख्यमंत्री भी आ सकते हैं केपीएल में
अवनीश अवस्थी ने कहा कि केपीएल का निमंत्रण देने जब वह और डा.संजय कपूर मुख्यमंत्री के पास गये थे, तो विधानसभा शुरू होने के चलते उन्होंने पांच मार्च के बाद इस टूर्नामेंट में आने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सीएम का खेल के प्रति शुरू से लगाव रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह पांच मार्च के बाद किसी भी दिन शहर आकर केपीएल का हिस्सा बनने की पूरी कोशिश करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...