Kanpur। आईपीएल की तर्ज पर ग्रीनपार्क स्टेडियम में दो मार्च से शुरु होने वाली कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) की चमचमाती ट्रॉफी का भव्य अनावरण शनिवार को हुआ। ग्रीनपार्क स्टेडियम में गुब्बारों के बीच जमीन से धीरे-धीरे ऊपर की ओर उठती ट्रॉफी ने हर किसी का दिल जीत लिया। इसके बाद केपीएल के थीम सॉंग ‘खेलेगा कानपुर, देखेगा इंडिया’ की गूंज पर स्टेडियम में हुई रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने पूरे आकाश को रौशन कर दिया, जिसे देखकर मौजूद हजारों लोग तालियां बजाने पर विवश हो गए।

इससे पहले ग्रीनपार्क स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निजी सलाहकार अवनीश अवस्थी ने केपीएल की ट्रॉफी का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि इस लीग के माध्यम से युवा प्रतिभा को मंच मिलने के साथ-साथ शहर का टेलेंट भी निखरेगा। उन्होंने कहा कि केपीएल में युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से आईपीएल और टीम इंडिया में अपनी जगह बनाएंगे।केसीए के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर का लीग में शामिल टीमों का नाम विधानसभा वार रखने की योजना बेहद अच्छी है। मेरे दादा आर्यनगर के है इसलिए मेरा दिल आर्यनगर की तरफ अधिक है।

मेरी शुभकामनाएं सभी टीमों के सााथ है। उन्होंने कहा कि केपीएल की थीम ‘खेलेगा कानपुर-देखेगा इंडिया’ बहुत की शानदार है। केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बताया कि केपीएल दो से ग्यारह मार्च तक चलने वाले टूर्नामेंट के लिए प्रतिदिन कई ऐसे कार्यक्रम बना लिए हैं, जिससे यहां मैच देखने वाले दर्शकों को भरपूर मनोरंजन हो सके। केपीएल के विजेता को 11 लाख रुपये व ट्राफी पुरस्कार के रूप में दी जाएगी।

मौके पर कैंट स्पार्टंन के आशीष चौहान, सीसामऊ सुपरकिंग्स के कामरान रहमान, कानपुर प्राइम इंडियन के सचिन गुप्ता, गंगा बिठूर की प्रज्ञा, टीएसएच ब्लास्टर्स के प्रणीत अग्रवाल, मयूर मिराकिल्स के सुनील गुप्ता, नवीन मल्होत्रा, अमित जैन, विनीत रुंगटा, सुरेश पुरी, अश्विनी कोहली, आरएसओ विजय कुमार, पूर्व टेस्ट खिलाड़ी गोपाल शर्मा, संजय तिवारी, मो. अहमद अली खान आदि मौजूद रहे।
पांच मार्च के बाद मुख्यमंत्री भी आ सकते हैं केपीएल में
अवनीश अवस्थी ने कहा कि केपीएल का निमंत्रण देने जब वह और डा.संजय कपूर मुख्यमंत्री के पास गये थे, तो विधानसभा शुरू होने के चलते उन्होंने पांच मार्च के बाद इस टूर्नामेंट में आने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सीएम का खेल के प्रति शुरू से लगाव रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह पांच मार्च के बाद किसी भी दिन शहर आकर केपीएल का हिस्सा बनने की पूरी कोशिश करेंगे।