Monday, December 15, 2025
HomeखेलKanpur : पैरा शूटिंग में शहर के गिरधारी अग्रवाल का शानदार प्रदर्शन,...

Kanpur : पैरा शूटिंग में शहर के गिरधारी अग्रवाल का शानदार प्रदर्शन, इंडिया टीम ट्रायल में जगह

Kanpur। 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में शहर के पैरा शूटर गिरधारी अग्रवाल ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। देशभर के शूटर्स के बीच पदक विजेता जीतकर गिरधारी ने इंडिया टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है। वे इससे पहले करीब 17 स्पर्धा में शहर के लिए पैरा कैटेगरी में पदक हासिल कर चुके हैं।

डबल पुलिया निवासी संजय अग्रवाल के 17 वर्षीय बेटे गिरधारी 11 से 31 दिसंबर तक आयोजित नेशनल चैंपियनशिप के 10 मीटर पैरा रायफल वर्ग में रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। जीडी गोयनका स्कूल में पढ़ने वाले गिरधारी की बचपन से ही खेल में रूचि देखते हुए पिता ने खेल से जोड़ा।

खेल के प्रति ललक के चलते गिरधारी ने बहुत कम समय में ही पहचान बना ली। सटीक निशाने के बदौलत गिरधारी अब प्रदेश के सबसे चर्चित पैरा शूटर्स में शुमार हैं। अभी तक 17 स्पर्धाओं में पदक जीत चुका होनहार अब प्रतिभा के बदौलत इंडिया टीम ट्रायल की ओर बढ़ गए हैं। द स्पोर्ट्स हब और शूटिंग कोच अमर निगम की देखरेख में प्रशिक्षण हासिल करने वाले गिरधारी अब जयपुर में विशेष पैरा शूटर्स के बीच तैयारियों को बेहतर करेंगे।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...