Friday, December 12, 2025
HomeखेलKanpur : शिक्षक से शूटर तक का सफरः अमरेश सिंह ने नेशनल...

Kanpur : शिक्षक से शूटर तक का सफरः अमरेश सिंह ने नेशनल पैरा शूटिंग में दिलाया गौरव

Kanpur ।छठवीं नेशनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन पांच से 10 दिसंबर तक नई दिल्ली के डा. करणी सिंह शूटिंग रेंज में हुआ। इसमें शहर के पैरा शूटर्स अमरेश सिंह ने 10 मीटर पिस्टल वर्ग में 600 में 542 अंक हासिल कर कांस्य पदक जीता। चैंपियनशिप में एकमात्र पदक जीतने वाले अमरेश टीम इंडिया के चयन ट्रायल का हिस्सा बनेंगे।

#kanpurगुजैनी निवासी 45 वर्षीय दिव्यांग अमरेश सिंह बिधनू के इमलीपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में अध्यापक हैं।जिन्होंने पैरा टेबल टेनिस स्पर्धा में कई बार देश का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय मंच पर किया। टेबल टेनिस के बाद अमरेश ने शूटिंग स्पर्धा में खेलते हुए एक बार फिर कीर्तिमान स्थापित किया। देशभर के पैरा शूटर्स के बीच अमरेश ने 10 मीटर पिस्टल शूटिंग के एसएच वन वर्ग में कांस्य पदक जीता।

,#kanpur

इस पदक के साथ ही इंडिया टीम में जाने का रास्ता बना लिया। अमरेश ने बताया कि वे विजन एंड रिफ्लेक्शन हाई परफार्मेंस शूटिंग अकादमी में कोच मयंक की देखरेख में अभ्यास करते हैं। वे इससे पहले राजस्थान में 30 अगस्त से सात सितंबर तक 48वीं यूपी स्टेट शूटिंग में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...