Kanpur ।छठवीं नेशनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन पांच से 10 दिसंबर तक नई दिल्ली के डा. करणी सिंह शूटिंग रेंज में हुआ। इसमें शहर के पैरा शूटर्स अमरेश सिंह ने 10 मीटर पिस्टल वर्ग में 600 में 542 अंक हासिल कर कांस्य पदक जीता। चैंपियनशिप में एकमात्र पदक जीतने वाले अमरेश टीम इंडिया के चयन ट्रायल का हिस्सा बनेंगे।
गुजैनी निवासी 45 वर्षीय दिव्यांग अमरेश सिंह बिधनू के इमलीपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में अध्यापक हैं।जिन्होंने पैरा टेबल टेनिस स्पर्धा में कई बार देश का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय मंच पर किया। टेबल टेनिस के बाद अमरेश ने शूटिंग स्पर्धा में खेलते हुए एक बार फिर कीर्तिमान स्थापित किया। देशभर के पैरा शूटर्स के बीच अमरेश ने 10 मीटर पिस्टल शूटिंग के एसएच वन वर्ग में कांस्य पदक जीता।

इस पदक के साथ ही इंडिया टीम में जाने का रास्ता बना लिया। अमरेश ने बताया कि वे विजन एंड रिफ्लेक्शन हाई परफार्मेंस शूटिंग अकादमी में कोच मयंक की देखरेख में अभ्यास करते हैं। वे इससे पहले राजस्थान में 30 अगस्त से सात सितंबर तक 48वीं यूपी स्टेट शूटिंग में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।


