Kanpur। सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है। कानपुर वालों की दुआ है,जो पत्नी को विधायक बनाया। यह बातें सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी ने कोर्ट में पेशी पर जाने से पहले कहीं। आगजनी के मुकदमे में सजा काट रहे सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को बुधवार को कड़ी सुरक्षा में महाराजगंज जेल से कानपुर लाया गया। लगभग एक साल बाद इरफान को कानपुर लाया गया।
इससे पहले पिछले साल अगस्त में वह कानपुर आए थे। एमपीएमएलए सेशन कोर्ट में चल रहे गैंगस्टर के मुकदमे में आरोप तय होने हैं। मुकदमे में इरफान सोलंकी,रिजवान सोलंकी,शौकत अली, इसराइल आटे वाला, मो. शरीफ, अज्जन उर्फ एजाज और मुर्सलीन खान उर्फ भोलू आरोपी हैं। इसमें इरफान के अलावा रिजवान और इसराइल कानपुर जेल में बंद हैं जबकि बाकी को जमानत मिल चुकी है।
इरफान को महाराजगंज जेल से 10 सितंबर को ही कोर्ट में पेश होना था, लेकिन जेल से आई रिपोर्ट में कहा गया था कि इरफान को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ले जाना है। इसलिए कोर्ट में पेश नहीं किया जा सकता। पेशी के लिए किसी अन्य तारीख की मांग की गई थी। इस पर कोर्ट ने 17 सितंबर की तारीख दे दी थी।
विधायकी और सांसदी का चुनाव लड़ेगा सोलंकी दंपत्ति
इरफान सोलंकी ने पेशी के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा, अगले चुनाव में वह पत्नी नसीमा के साथ चुनाव लड़ेंगे। एक सांसदी का चुनाव लड़ेगा और एक विधायकी का चुनाव लड़ेगा। इसफान सोलंकी ने भरोसा जताया कि उन्हें न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा, इंशाअल्लाह, 2027 के चुनाव में हम दोनों (पति-पत्नी) साथ मिलकर मैदान में उतरेंगे।चिंता मत करो. अल्लाह पर मुझे पूरा भरोसा है।
पति की वजह से ही बनी विधायक
इस दौरान सीसामऊ सीट से सपा विधायक नसीम ने भी अपने पति इरफान सोलंकी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनका विधायक बनना सिर्फ उनके पति की वजह से ही संभव हुआ है। नसीमा सोलंकी ने कहा कि उनके लिए उनके पति विधायक पद से हटे नहीं हैं। इस दौरान उन्होंने जल्द इंसाफ मिलने की उम्मीद भी जताई।
परिवार से मुलाकात को लेकर हुआ विवाद
दरअसल बुधवार को इरफान सोलंकी को महाराजगंज जेल से कड़ी सुरक्षा में करीब 400 किमी का सफर तय करके कानपुर कोर्ट लाया गया था।इस दौरान इरफान सोलंकी, अपनी पत्नी नसीम सोलंकी, मां खुर्शीद बानो और बच्चों से मिले।बेटे को गले लगाने पर पुलिस ने रोकने की कोशिश की, जिसपर वहां बहस भी हो गई।इरफान सोलंकी ने कहा कि मेरा बेटा है, क्या मैं मिल भी नहीं सकता
किस मामले में जेल में हैं इरफान सोलंकी
आपको बता दें कि इरफान सोलंकी दिसंबर 2022 से जेल में बंद हैं।उन पर जाजमऊ में एक महिला के प्लॉट पर आगजनी करने का आरोप है।इसी मामले में जून 2024 में कोर्ट ने उन्हें 7 साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी विधायकी चली गई थी।इसके बाद उनकी सीट पर उपचुनाव हुए थे। इस उपचुनाव में उनकी पत्नी को सपा के टिकट पर जीत मिली थी।