Kanpur।पतारा चौकी क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव के पास कानपुर सागर हाईवे मे राठ डिपो और ट्रक मे भीषण टक्कर हो गयी। मंगलवार को करीब सुबह 7:30 बजे धुंध के कारण कुछ मीटर की दूरी देखना भी मुश्किल था।
कानपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बस जो ओवरटेक करते समय घाटमपुर की तरफ से कानपुर की ओर जा रहे ट्रक से आमने सामने से भिड़ंत हो गयी। टक्कर इतनी भयानक थी की बस की सवारिया बाहर निकल कर गिर गयी जिसमे 10 से 12 यात्री घायल हो गए।
एक यात्री बस मे ही फसा रह गया मौके पर पहुची पतारा पुलिस और घाटमपुर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बस मे फसे यात्रियों और ट्रक के चालक को निकाला गया। घायलो को घाटमपुर CHC एंबुलेंस से भेजा गया।वहां ट्रक चालक मोहित यादव (30) पुत्र वल राम यादव को बस चालक की हैलट अस्पताल में उपचार के चलते मौत हो गयी।
सीएचसी पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे घाटमपुर इंसपेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतक ट्रक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जबकि बस चालक के शव का हैलेट से पोस्टमार्टम के लिए पतारा पुलिस द्वारा कराया है।
उन्होने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।इंसपेक्टर ने बताया कि घायलों के परिजनों को सूचित कर हैलेट भेजा गया है|