Saturday, December 14, 2024
HomeUP NewsMathura : उच्चतम न्यायालय और इलाहाबाद हाईकोर्ट उड़ाने की धमकी

Mathura : उच्चतम न्यायालय और इलाहाबाद हाईकोर्ट उड़ाने की धमकी

Share

मथुरा ईदगाह केस में सुनवाई से पहले पाकिस्तान से आया मैसेज

Mathura। उच्चतम न्यायालय और इलाहाबाद उच्च न्यायालय और प्रयागराज रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष और जन्मभूमि-शाही ईदगाह केस में वाद दायर करने वाले आशुतोष पांडे के वॉट्सएप पर वॉयस मैसेज में मिली है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह केस में सुनवाई भी है। आशुतोष का दावा है- वॉयस मैसेज पाकिस्तान के नंबर से आया है। मथुरा के आशुतोष पांडेय को वॉट्सएप पर सोमवार रात 1:37 से 1:40 बजे के बीच पाकिस्तान के नंबर से धमकी भरे 6 वॉयस मैसेज आए। इसके बाद 2:36 बजे वॉट्सएप कॉल कर धमकी दी गई।

आशुतोष श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मामले में पक्षकार हैं। वह श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं। 4 से 14 सेकेंड तक के 6 धमकी भरे वॉयस मैसेज आए। इसमें कहा- हाईकोर्ट को क्या, तेरे सुप्रीम कोर्ट को भी उड़ा देंगे। तुम्हारे में दम नहीं है। 19 नवंबर को तुझे बताएंगे, बम धमाके करेंगे। हाईकोर्ट में तुझे बम से उड़ा देंगे।

मथुरा, दिल्ली, हिंदुस्तान के सभी बड़े मंदिरों को उड़ा देंगे। इसके बाद 3:02 बजे मैसेज आया, जिसमें लिखा- 19 नवंबर की सुबह पहले प्रयागराज स्टेशन और फिर हाईकोर्ट को उड़ाएंगे।

https://parpanch.com/kanpur-up-under-15-womens-cricket-team-declared-only-preeti-selected-from-kanpur/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Trending Now