Kanpur । 25वीं अंतर वाहिनी पीएसी पूर्वी जोन क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन फतेहपुर व कानपुर की टीम ने धमाकेदार जीत हासिल की। पीएसी मैदान में खेले गए पहले मुकाबले में 12वीं वाहिनी पीएसी की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। इसके जवाब में 33वीं वाहिनी पीएसी की टीम 13 ओवर में महज 67 रनों पर ही सिमट गई।
फतेहपुर के गेंदबाजों के सामने झांसी के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और फतेहपुर की टीम ने एकतरफा मुकाबले में 157 रनों की जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए।
इसके जवाब में 42वीं वाहिनी पीएसी नैनी प्रयागराज टीम ने 14.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 81 रन ही बना सकी। दूसरे मुकाबले में कानपुर ने प्रयागराज को 136 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया।


