Sunday, November 16, 2025
HomeखेलKanpur : डा. संजय कपूर बने यूपी टी-20 लीग के नए चेयरमैन

Kanpur : डा. संजय कपूर बने यूपी टी-20 लीग के नए चेयरमैन

यूपीसीए की 20वीं वा्र्षिक आम सभा में नई कार्य़कारणी की हुई घोषणा, डा. निधिपति अध्यक्ष और प्रेम मनोहर बने सचिव
बीसीसीआई उपाध्यक्ष के भतीजे सचिन आनंद बने नए कोषाध्यक्ष, गाजियाबाद के राकेश मिक्षा उपाध्यक्ष व इलाहाबाद के उमर मुस्तफा बने संयुक्त सचिव

Kanpur । उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की 20वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) में कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डा.संजय कपूर को यूपी टी-20 लीग के नए चेयरमैन पर नियुक्त किया गया है। इसी के साथ वह प्रदेश के पूर्व डीजीपी डीएस चौहान की जगह लेंगे। वहीं उनके साथ गाजीपुर के संजीव सिंह को लीग का कंवीनियर बनाया गया है। इसके अलावा संघ के लाइफ मेंबर पद पर आसीन राजीव शुक्ला ही बीसीसीआई में यूपीसीए का प्रतिनिधित्व करेंगे।

#kanpur
होटल लैंडमार्क में शुक्रवार को हुए यूपीसीए के चुनाव में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की मौजूदगी में नई कार्यकारणी समेत सभी समितियों की घोषणा हुई। चूकि प्रत्येक पद पर केवल एक ही नामांकन हुआ था लिहाजा सभी सदस्यों ने आज अपने दायित्व को संभालने की जिम्मेदारी ली। इसमें अध्यक्ष पद पर डा. निधिपति सिंघानिया दोबारा अपना पद संभाला। वह अब तीन साल का अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करेंगे।

#kanpur

वहीं पिछली कार्यकारणी में कोषाध्यक्ष रहे कानपुर के प्रेम मनोहर गुप्ता इस बार यूपीसीए के नए सचिव बने। उपाध्यक्ष पद पर गाजियाबाद से राकेश मिश्रा, संयुक्त सचिव पर उमर मुस्तफा हसन और कोषाध्यक्ष पद पर कानपुर से सचिन आनंद शुक्ला होंगे। जो राजीव शुक्ला के भतीजे भी हैं।

सचिन ने ग्रीनपार्क में पिछले वर्ष भारत-बंगलादेश टेस्ट मैच के अलावा कानपुर प्रीमियर लीग और इसी माह समाप्त हुई भारत-आस्ट्रेलिया ए सीरीज में भी अपनी अहम भूमिका निभाय़ी थी। इसके अलावा एपेक्स काउंसिल के 11 पदों पर भी एकमात्र नामांकन हुआ है जिसमें सिद्धार्थ सिंह, सुनील जोशान, करन पाल सिंह, लक्ष्य राज त्यागी, सिद्धार्थ प्रसाद, मनीष चौहान, सैफूद्दीन, सुरेंद्र पाल सिंह, लतीफ उर रहमान, सक्षम मिश्रा और उमर अहमद शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...