Tuesday, October 14, 2025
HomeकानपुरKanpur : सक्षम नारी अभियान एवं मिशन शक्ति 5.0, ‘एनीमिया मुक्त नगर...

Kanpur : सक्षम नारी अभियान एवं मिशन शक्ति 5.0, ‘एनीमिया मुक्त नगर अभियान’ का डी एम ने किया शुभारंभ

एस.एन. सेन बालिका इंटर कॉलेज में 1500 बेटियों को वितरित की गईं आयरन की गोलियाँ

Kanpur ।“सक्षम नारी अभियान” एवं “मिशन शक्ति 5.0” के अंतर्गत ‘एनीमिया मुक्त नगर अभियान’ का एस.एन. सेन बालिका इंटर कालेज में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा शुभारंभ किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि नगर के प्रथम ऐतिहासिक बालिका इंटर कॉलेज से इस अभियान का शुभारंभ होना अत्यंत सौभाग्य की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय में एक साथ 1500 बालिकाओं का अध्ययन करना और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना गर्व की बात है।

#kanpur

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने छात्राओं को एनीमिया के कारणों, लक्षणों और बचाव उपायों के बारे में जानकारी दी तथा उन्हें जागरूक करते हुए संदेश दिया कि वे अपने परिवार और आस पास में रहने वाली महिलाओं बच्चियों को बताए ताकि सम्पूर्ण समाज में एनीमिया के प्रति जनजागरूकता हो सके।इस अवसर पर विद्यालय की 1500 छात्राओं को आयरन एवं फोलिक एसिड की गोलियाँ (IFA Tablets) वितरित की गईं।

#kanpurयह अभियान जिले की किशोरी बालिकाओं और महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारीगण, विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...