Kanpur । कानपुर पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय कानपुर मंडलीय पावरलिफ्टिंग, ओपन बेंच प्रैस और प्रथम इंटर स्कूल बैंच प्रेस चैंपियनशिप हुई। इसमें रविवार को नवाबगंज स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय स्कूल में पॉवरलिफि्टंग और प्रथम इंटर स्कूल बैंच प्रेस चैंपियनशिप की स्पर्धा हुई। जिसमें इंटर स्कूल बैंच प्रेस चैंपियनशिप में पं.दीनदयाल उपाध्याय ने सबसे अधिक पदक जीते।

चैंपियनशिप का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेविका व पं. दीनदयाल विद्यालय की प्रबंधक नीतू सिंह,इंडियन पावरलिफि्टंग फेडरेशन के संरक्षक राजेश शुक्ला, उप्र पावरलिफि्टंग एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश शुक्ला, उप्र पावरलिफि्टंग एसोसिएशन के सचिव राहुल शुक्ला, कानपुर पावरलिफि्टंग संघ के सचिव सौरभ गौर, विवेक मिश्रा,राजेश दीक्षित,नीरज कुमार,अनिल कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
पावरलिफि्टंग पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों में विशेष सिंह पटेल,अशोक मौर्य,वीरेंद्र, अभी श्रीवास्तव,अनुराग वर्मा,मोहित चौहान,शिवम झा,करण सिंह,आशीष कुमार,अभिषेक कटियार, दिनेश सिंह,अमन शर्मा,आलोक गुप्ता,हिमांशु कटियार,मेराज अहमद,पियूष राजपूत,प्रखर सिंह बघेल, अखिलेश कुमार शामिल हैं। रजत पदक पाने वालों में आनंद कुमार,अभय दिवाकर,प्रियांशु भारती, अनुराग वर्मा,प्रांशु राठौर,सिद्धार्थ भास्कर,प्रत्यूष राठौर,सुमित कुमार,देव कुमार, अभिषेक,चंद्रिका प्रसाद, उत्कर्ष शुक्ला,अनिरुद्ध प्रताप सिंह, रोहित कुमार, स्वामी दयाल, कृष्णा दुबे,हितेश श्रीवास्तव, मोहम्मद बिलाल शामिल हैं और कांस्य पदक पाने वालों में अंश शुक्ला,अनुराग सविता,दानिश खान, सुमित,आशीष सोनकर, अमित कटियार,गगन प्रसाद, किशन गुप्ता,अक्षय गौतम,अभिषेक,कुणाल शर्मा, रुद्र प्रताप सिंह,सलमान,संजय कुमार सिंह,अतुल वर्मा, कृष्ण,सचिन,अरुण कुमार शामिल हैं।
इंटर स्कूल बैंच प्रेस बालिका की 47किग्रा. भार वर्ग में ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल की मानवी नेगी ने स्वर्ण, पं. दीनदयाल उपाध्याय की लक्ष्मी ने रजत जीता। 57किग्रा. भार वर्ग में डीपीएस कल्याणपुर की प्रतीक्षा ने स्वर्ण, पं. दीनदयाल उपाध्याय की कौशिकी उमराव ने रजत और पं. दीनदयाल उपाध्याय की भूमि सिंह राजपूत ने कांस्य पदक जीता।
63किग्रा. भार वर्ग में पं. दीनदयाल उपाध्याय की भूमि यादव ने स्वर्ण, पं. दीनदयाल उपाध्याय की आराध्या रजत पदक और ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल की जिया सिंह ने कांस्य पदक जीता। 84किग्रा. भार वर्ग में डीपीएस कल्याणपुर की गौरी ने स्वर्ण, पं. दीनदयाल उपाध्याय की नव्या शुक्ला ने रजत और पं. दीनदयाल उपाध्याय की कृतिका मिश्रा ने कांस्य पदक अपने नाम किया।