Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता 15 नवंबर से 

Kanpur : जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता 15 नवंबर से 

Kanpur।कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन एवं रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकैडमी कल्याणपुर के संयुक्त तत्वावधान में 15 नवंबर से 17 नवंबर तक आयोजित होने वाली प्रथम कॉस्को कानपुर बैडमिंटन चैंपियनशिप अंडर 11 आयु वर्ग और अंडर 15 एवं वेटरन (35 वर्ष से अधिक )के वर्गों के लिए जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता कल्याणपुर स्थित रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकैडमी आयोजित की जायेगी।यह जानकारी केडीबीए के सचिव डी पी सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि कानपुर में पहली बार वेटरंस के लिये  35+,40+, 45+ ,50+, 55+,60+, 65+,70+75+ आयु वर्गों में सिंगल्स एवं डबल्स मैच आयोजित होंगे ।प्रत्येक वर्ग में कम से कम चार एंट्री होने पर ही प्रतियोगिता होगी अन्यथा अपने से निचले आयु वर्ग में खेलना होगा।वही अंडर 11 और अंडर 15 सिंगल डबल्स एवं मिक्स डबल्स की एंट्री ऑनलाइन ली जाएगी। 13 नवंबर शाम 8:00 तक मान्य होगी। ऑनलाइन एंट्री का लिंक कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की वेबसाइट www.kdba.co.in पर उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि वेटरन  की एंट्री ऑफलाइन ली जाएगी इसके लिए इं विजय कुमार दीक्षित से फोन नंबर 9415133822 पर पंजीकरण कराया जा सकता है। सभी मैच कॉस्को प्रो प्लैटिनम फैदर शटलकॉक से खेले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...