Sunday, April 27, 2025
HomeखेलKanpur : ताइक्वांडो चैंनिपयन​शिप में डीडी विद्या निकेतन बना ओवरऑल चैंपियन 

Kanpur : ताइक्वांडो चैंनिपयन​शिप में डीडी विद्या निकेतन बना ओवरऑल चैंपियन 

Kanpur । पनकी ​स्थित एलन हाउस स्कूल में सीबीएसई बोर्ड की केएसएस जोन-बी ताइक्वांडो चैंनिपयन​शिप का फाइनल मंगलवार को हुआ। इसमें डीडी विद्या निकेतन एजुकेशन सेंटर ओवरऑल चैंपियन बना।
चैंपियन​शिप के फाइनल राउंड में चकेरी के डीडी विद्या निकेतन एजुकेशन सेंटर के ​खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण,छह रजत और 12 कांस्य पदक के साथ 57 अंक प्राप्त कर यह उपलबिध प्राप्त की।
स्कूल की प्रिंसिपल हरप्रीत कौर, कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप सिंह चौहान, एचओडी संदीप कुमार निषाद, सतीश कुमार ने ​विजेता खिलाड़ियों को पदक व चैंपियन ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर विजेता स्कूल के प्रबंधक मोहन तिवारी, शुभम तिवारी, प्रिंसिपल रेनू श्रीवास्तव, सरिता गुप्ता, दीपा यादव, सीमा चौहान, एचओडी ताइक्वांडो कोच
सत्येंद्र सिंह यादव ने ​खिलाड़ियों को बधाई दी।
पदक विजेता ​​खिलाड़ी-आकांक्षा यादव, विद्या गुप्ता, आशना मिश्रा ने स्वर्ण पदक जीता। मानसी श्रीवास्तव, सानिया नाज, सृष्टि मौर्य, आचमन सिंह चौहान, संदीप सत्यम ने रजत पदक जीता और आयुषी मिश्रा, प्रियांशी, मानसी, आलिया, नंदिनी वर्मा, अर्पित सिंह,
अनुभव, शीश चन्द्र, आयुष, प्रशांत ने कांस्य पदक जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...