Saturday, November 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : संवेदनशील बेकनगंज क्षेत्र में डीसीपी सेंट्रल ने की पैदल गश्त

Kanpur : संवेदनशील बेकनगंज क्षेत्र में डीसीपी सेंट्रल ने की पैदल गश्त

त्योहारी सीजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, पुलिस-जन सौहार्द पर दिया जोर

Kanpur । आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार ने शुक्रवार को थाना बेकनगंज क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके साथ एसीपी अनवरगंज और एक प्लाटून पीएसी बल भी मौजूद रहा।

गश्त के दौरान डीसीपी ने क्षेत्र के मुख्य मार्गों, बाजारों और मस्जिदों के आसपास की सुरक्षा स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में ढिलाई न बरती जाए और ड्यूटी के दौरान पूर्ण सतर्कता बनाए रखी जाए।

डीसीपी श्रवण कुमार ने कहा कि पुलिस का दायित्व सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि जनता के बीच विश्वास और सुरक्षा का भाव पैदा करना भी है। उन्होंने बल को निर्देशित किया कि नागरिकों के साथ संवेदनशीलता और सम्मानपूर्वक व्यवहार करें, ताकि पुलिस-जन के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बने रहें।

निरीक्षण के दौरान डीसीपी ने थाना प्रभारी और ड्यूटी प्वाइंट्स पर मौजूद अधिकारियों से सीधी बातचीत की और स्थानीय स्तर पर शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए।डीसीपी ने कहा -त्योहारी और संवेदनशील अवसरों पर पुलिस की प्राथमिकता सुरक्षा,सौहार्द और शांति व्यवस्था बनाए रखना है।

जनता में सुरक्षा का भाव पैदा करना हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी है, इसके लिए पुलिस बल को हर समय सक्रिय रहना होगा।”उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई कर किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।डीसीपी के नेतृत्व में की गई यह गश्त पुलिस प्रशासन की ओर से जनसुरक्षा और कानून-व्यवस्था के प्रति गंभीरता और प्रतिबद्धता का संदेश देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...