Sunday, July 13, 2025
HomeखेलKanpur:नगर आयुक्त सुधीर कुमार की हैट्रिक के दम पर कमिंस लायंस बना...

Kanpur:नगर आयुक्त सुधीर कुमार की हैट्रिक के दम पर कमिंस लायंस बना चैम्पियन

Kanpur । जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में प्रथम जैक्सन कमिंस वेटरन 5-ए साइड फुटसल प्रतियोगिता
शनिवार शाम को शास्त्रीनगर ​स्थित सेटर पार्क में हुई। इसके फाइनल मैच में नगर आयुक्त सुधीर कुमार की हैट्रिक के दम पर कमिंस लायंस ने जैक्सन टाइगर को 2-0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
#kanpur
प्रतियोगिता में चार टीमों जैक्सन टाइगर, कमिंस लायंस, डीएफए लेपर्ड और आरआर पैं​थर ने हिस्सा लिया। टीमों में 40 पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल ​खिलाड़ियों ने अपने खेल से सभी को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। पहले मैच में आरआर पैंथर ने डीएफए लेपर्ड को 3–2 से और
दूसरे मैच कमिंस लायंस ने जैक्सन टाइगर को 2–0 से हराया। फाइनल मैच कमिंस लायंस और आरआर
पैंथर के मध्य खेला गया इसमें पहले हॉफ में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला,लेकिन दूसरे हॉफ में पहला गोल आरआर पैंथर ने कर बढ़त बनायी। लेकिन, कमिंस लायंस की टीम से नगरआयुक्त सुधीर कुमार की हैट्रिक ने आरआर पैंथर के इरादों पर पानी फेर दिया। तीन गोल के दम पर कमिंस लायंस ने आरआर पैंथर को 3-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सुधीर कुमार को श्रेष्ठ ​खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया। मुख्य अति​
थि संजीव पाठक ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस मौके पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी, सचिव अजीत सिंह, पार्षद विनोद गुप्ता, अमिताभ गुप्ता, इंद्र मोहन रोहतगी, सुनील खन्ना, मुकेश सब्बरवाल, अमित नारंग आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...