Kanpur: अंतर महाविद्यालयीय महिला खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हरसहाय डिग्री कालेज में मंगलवार को किया गया। जिसमें सीएसजेएमयू की टीम ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्राचार्य प्रो. अमर श्रीवास्तव ने किया। प्रतियोगिता के फाइनल में सीएसजेएमयू ने चौधरी सुघर सिंह कालेज जसवंत नगर इटावा को हराकर पहला स्थान हासिल किया। तीसरे स्थान पर जनता डिग्री कालेज अजीतमल औरैया रही। प्रतियोगिता से विश्व विद्यालय की टीम का भी चयन किया गया।
इस मौके पर आयोजन सचिव प्रो. स्वदेश श्रीवास्तव, डा. सुशील श्रीवास्तव, डा. कमलेश पटेल, डा. संदीप रावत, डा. दिनेश कुमार, डा. प्रदीप मिश्रा, डा. राजकुमार सिंह, डा. अरुण कुमार श्रीवास्तव, डा. स्नेहा विश्वकर्मा, डा. साधना यादव, डा. कमलेश यादव, डा. वर्षा सिंह, रंजना शुक्ला आदि मौजूद रहे।