Wednesday, January 14, 2026
HomeखेलKanpur : सीपीएल : देवरिया धनेश्वरी ने की शानदार जीत दर्ज

Kanpur : सीपीएल : देवरिया धनेश्वरी ने की शानदार जीत दर्ज

Kanpur ।चंद्रा क्रिकेट अकादमी की आयोजित चंद्रा प्रीमियर लीग (सीपीएल सीजन-2) में सोमवार को देवरिया धनेश्वरी बनाम बीपीएमजी अयोध्या के बीच मैच हुआ। मंधना क्रिकेट मैदान पर बीपीएमजी अयोध्या ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 99 रन पर बिखर गई।
#kanpur
इसमें हर्ष कुमार सिंह ने 47 रन व शौर्य मिश्र ने 21 रन बनाए, तो गेंदबाजी में कुलदीप यादव और रुद्र प्रताप सिंह ने दो-दो को आउट किया। जवाब में देवरिया धनेश्वरी ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 100 रन बनाकर मैच जीता।जीत में  आदर्श मौर्या ने 25 रन व कुलदीप यादव ने 24 रन बनाए, तो गेंदबाजी में आलोक व रेहान आलम ने दो-दो को आउट किया। मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव रहे,।
वहीं फाइटर ऑफ द मैच हर्ष कुमार सिंह को दिया गया। दोनो ​खिलाड़ियों को मुख्य अति​थि ब्लॉक प्रमुख चौबेपुर राजेश शुक्ला और वि​शिष्ठ अति​थि प्रधान बाहलोलपुर ऋ​षि द्विवेदी ने पुरस्कृत किया। यह जाकारी सीपीएल कमिश्नर नीरज वर्मा ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...