Kanpur : पार्षद वेलफेयर सोसाइटी ने आजाद कुटिया स्वर्ग आश्रम वाली नहर में चलाया सफाई अभियान
कानपुर। पार्षद वेलफेयर सोसाइटी का दूसरा अभियान जोन 5 आजाद कुटिया स्वर्ग आश्रम जहां लोग मिट्टी लेकर जाते हैं ।वहां पर श्रमिक दिवस के अवसर पर प्रातः 7:00 बजे से 11:30 बजे तक अभियान चलाया गया।
पार्षद वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक अमित पांडे, पार्षद दल के नेता नवीन पंडित, सौरभ देव, अनिल यादव, नीरज चढ़ा,सुधीर यादव, आकाश वाजपेई, प्रदीप मिश्रा,अभिनव शुक्ला गोलू, विनोद कुमार चालक कर्मचारी नेता,मनीष गंगवानी, ज्ञानू गंगवानी, संतोष चंदेल, वैभव पाहवा, के साथ जोनल स्वच्छता अधिकारी सफाई खाद्य निरीक्षक तथा उनकी टीम के साथ फांसी मशीन, जेसीबी, बॉबकट, टीपर,चालक लोगों ने मिलकर स्वच्छता अभियान आजाद कुटिया नहर में चलाया।
जिसमें 14 ट्रक नहर से गंदगी निकालकर पनकी डंपिंग ग्राउंड भेजा गया नहर के पास निवास कर रहे निवासियों से अनुरोध किया गया की खुद गंदगी न फेके और लोगों को जागरूक करें। जिससे नहर स्वच्छ रहे इसके साथ ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह नहर पर कब्जा हो रहा है।
रास्ते बंद हो गए हैं सिल्ट पड़ी हुई है आप लोग यहां क्या करते हैं हम लोग सिंचाई मंत्री से बात करके नहर के दुर्दशा के बारे में अवगत कराएंगे और नहर के पास कबाड़ी की दुकान लगाने वाले फैलू नाम के व्यक्ति पर नाराजगी जाहिर करते हुए दुकान के आसपास सफाई रखना एवं नहर में गंदगी ना फेंकने को कहा गया नहर के पास जनता से कहा गया कि यदि नहर में कूड़ा फेंकता है तो संगठन एवं नगर निगम से इसकी शिकायत तुरंत करें कार्रवाई की जाएगी ।