Tuesday, August 12, 2025
HomeखेलKanpur :  13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग का हुआ रंगारंग आगाज

Kanpur :  13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग का हुआ रंगारंग आगाज

Kanpur । केसीए से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन की सिग्मा ग्रिपलाक ट्रॉफी की 13वीं जेएनटी अण्डर-12 क्रिकेट लीग का रविवार को कानपुर साउथ मैदान पर भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।

 

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर एवं यू.पी. टी-20 लीग के चेयरमैन श्री डी.एस. चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में लॉटरी द्वारा टीमों के नामों की घोषणा की तथा खिलाड़ियों को किट प्रदान की। अपने संबोधन में उन्होंने जे.एन.टी. संस्था और के.सी.ए. के प्रयासों की सराहना की, जो प्रदेश में क्रिकेट की नई पौध तैयार करने में लगे हैं।

रियासत अली ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रियासत अली, डायरेक्टर यूपीसीए ने संस्था के लगातार किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए चयनकर्ताओं को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

जे.एन.टी. स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन के चेयरमैन नवीन जैन ने अपने संबोधन में कहा कि इस लीग को अन्य जिलों में भी आयोजित किया जाना चाहिए और इसके लिए यूपीसीए से सहयोग का अनुरोध किया। इस वर्ष लीग में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं— अचिन्तया इंश्योरेंस ब्रोकर्स, मेपलवुड, एलनहाउस, आई.पी.एम. कैरियर्स, आनन्देश्वर पालीपैक, ओलीवर ब्राउन, बालमोल, सोलोवेयर यूके, डी.के.जी. मोबाइल, रचित फाइनेंस, लीवरपूल और सिग्मा ग्रिपलाक शामिल है।

 

इस अवसर पर के.सी.ए. अध्यक्ष एस. एन. सिंह, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, जे.एन.टी. अध्यक्ष आई. एम. रोहतगी, असद कमाल इराकी, अमित मिश्रा, सुनील तिवारी, प्रभोध शर्मा, अहमद अली खान तालिब, संजय शुक्ला, अभिषेक तिवारी, दिनेश सिंह सहित समस्त जे.एन.टी. परिवार उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...