Saturday, January 25, 2025
HomeखेलKanpur : कर्नल सीके नायडू ट्राफी : यूपी टीम की कमान टीम आराध्य...

Kanpur : कर्नल सीके नायडू ट्राफी : यूपी टीम की कमान टीम आराध्य यादव के हाँथ

25 जनवरी को यूपी गुजरात के साथ खेलेगी मुकाबला
 Kanpur । दूसरे चरण में उप्र की टीम 25 जनवरी को गुजरात के साथ मुकाबला खेलेगी। इसके लिए उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से अंडर-23 टीम की घोषणा की गई। गुजरात के साथ होने वाले मैच के लिए चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की। टीम की कमान आराध्य यादव को दी गई। वहीं, उप कप्तान धाकड़ कर्नल सीके नायडू ट्राफी के दूसरे चरण में उप्र की टीम 25 जनवरी को गुजरात के साथ मुकाबला खेलेगी।
इसके लिए उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से अंडर-23 टीम की घोषणा की गई। गुजरात के साथ होने वाले मैच के लिए चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की। टीम की कमान आराध्य यादव को दी गई। वहीं, उप कप्तान धाकड़ बल्लेबाज समीर रिजवी को बनाया गया। उप्र की टीम में शहर के आदर्श सिंह के साथ अंश तिवारी टीम में जगह बनाने में सफल रहे।
यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि कमला क्लब में संपन्न हुए कैंप के आधार पर उप्र टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया।
चयनित टीम में आराध्य यादव, समीर रिजवी, सिद्धार्थ यादव, आदर्श सिंह, स्वास्तिक चिकारा, मानव संधू, अंश तिवारी, मनीष सोलंकी, मो. अमान, शोएब सिद्दकी, प्रशांतवीर, शौर्य सिंह, शुभम मिश्रा, ऋषभ बंसल, विप्रराज निगम, आकिब खान, कुनाल त्यागी और नमन तिवारी का टीम में चयन हुआ। टीम में बतौर नेट गेंदबाज वासु वत्स, अमन वर्मा, प्रशांत यादव, युवराज यादव और आशीष यादव टीम में चुने गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...