Kanpur । चंद्रा क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित चंद्रा प्रीमियर लीग अंडर-19 के सोमवार को खेले गये फाइनल में सीएम गोरखपुर ने चंद्रा कानपुर को छह विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चंद्रा कानपुर की टीम ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 137 रन बनाए।
टीम से दीपक ने 47, देवेंद्र ने 28 रन बनाए। गेंदबाजी में आदित्य ने दो, मनीष ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएम गोरखपुर ने चार विकेट पर 141 रन बनाते हुए छह विकेट से जीत हासिल की। फाइनल में मैन ऑफ द मैच अमित और फाइटर ऑफ द मैच दीपक को मिला।
मुख्य अतिथि अरुण पाठक शिक्षक एमएलसी और विशेष अतिथि नर सेवा नारायण सेवा न्यास के संस्थापक अवध बिहारी मिश्रा ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर हास्य कलाकार अनु अवस्थी, ब्लॉक प्रमुख चौबेपुर राजेश शुक्ला आदि मौजूद रहे। जानकारी सीपीएल कमिश्नर नीरज वर्मा ने दी।