यूपी ईस्ट इलेवन ने यूपी वेस्ट इलेवन को नौ विकेट से हराया तो यूपी ने नार्थ इलेवन ने यूपी साउथ को हराया
Kanpur । यूपी वेटरंस क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को स्व. रमा मिश्रा की स्मृति में चैलेंजर ट्रॉफी में दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहले सेमीफाइनल मैच में यूपी ईस्ट इलेवन ने यूपी वेस्ट इलेवन को नौ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

दूसरे सेमीफाइनल मैच में यूपी नार्थ इलेवन ने यूपी साउथ इलेवन को नौ विकेट से पराजित कर फाइनल में जगह बनायी। फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में यूपी वेस्ट इलेवन ने 20 ओवर में छह विकेट पर 136 रन बनाए।

इसमें कौशल शर्मा ने 42, इमरान ने 34 व सचिन ने 22 की पारियां खेली, तो गेंदबाजी में शिवाकांत शुक्ला ने तीन, सुशील ओझा व आशीष यादव ने एक-एक को आउट किया। जवाब में यूपी ईस्ट इलेवन ने 11.4 ओवर में एक विकेट पर 140 रन बनाकर मैच जीता।

जीत में शिवाकांत शुक्ला ने नाबाद 83 रन व नासिर अली ने नाबाद 24 रन की पारियां खेली, तो गेंदबाजी में एकमात्र विकेट जावेद के नाम रहा। श्रेष्ठ खेल के लिए शिवाकांत शुक्ला को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। डीएवी मैदान पर दूसरे सेमीफाइनल मैच में यूपी साउथ इलेवन की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 186 रन बनाए।

इसमें संदीप ने 71 रन और प्रशांत मालवीय ने 64 रन की पारियां खेली, तो गेंदबाजी में मनोज यादव और जगदीश सक्सेना ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में यूपी नार्थ इलवेन की टीम 19.1 ओवर में एक विकेट पर 187 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में इरफान खान ने नाबाद 85 रन व रवि चावला ने 81 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में एकमात्र विकेट सुशील कुमार रॉय ने लिया। प्लेयर ऑफ द मैच इरफान खान को चुना गया।