Kanpur । असम के गुवाहाटी में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 19 अक्तूबर से अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता होगी। इसमें शहर के दो अनुभवी बैडमिंटन अम्पायर रवि दीक्षित और मो. इरशाद अहमद का चयन हुआ है।
रवि दीक्षित कानपुर के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन अम्पायर और बीडब्लूएफ प्रमाणित कोच हैं। वह इससे पूर्व जापान, चीन, इंडोनेशिया सहित कई देशों में आयोजित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में निर्णायक रह चुके हैं। उन्होंने अपने अनुभव और कौशल से भारतीय बैडमिंटन को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई है।
वहीं मो. इरशाद अहमद भी राष्ट्रीय बैडमिंटन अधिकारियों में प्रमुख नाम हैं। वे कई राष्ट्रीय टूर्नामेंटों और थॉमस व उबर कप जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभा चुके हैं।
कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों डॉ. एके अग्रवाल, मनोज पांडे, डीपी सिंह, डॉ. मनीषा अग्रवाल, महीप सक्सेना, सौरभ श्रीवास्तव, हेमंत तिवारी, आशीष गौर, केशव द्विवेदी, आशुतोष सत्यम झा और मनीष सिंहल ने इन दोनों के चयन पर बधाई दी है।