Kanpur । सीआईएससीई की रीजनल शतरंज प्रतियोगिता 30 से 2 अगस्त तक प्रयागराज के सेंट जोसेफ कॉलेज में हुई। इसमें यूपी के 12 जोन के 275 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कानपुर से साउथ जोन से और नार्थ जोन की टीमों ने हिस्सा लिया। यह जानकारी कानपुर शतरंज एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कानपुर की टीमों से दस खिलाड़ियाें ने पदक अपने नाम किए। इसके साथ ही दस खिलाड़ियों ने सीआईएससीई की राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया। जो 22 से 25 सितंबर तक कनार्टक स्थित बंग्लुरू में होगी। टीम के साथ आलोक गुप्ता, विजय बाजपेई, हरीश रस्तोगी शेफाली कुमारी, मीना त्रिपाठी, सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
कानपुर के विजेता खिलाड़ी–अंडर-14 से कम आयु वर्ग में डॉ. वीरेंद्र स्वरुप अवधपुरी की ओजस सिन्हा, वीरेंद्र स्वरूप किदवईनगर की अनन्या अवस्थी व स्मृद्धि वर्मा रहीं।
अंडर-17 से कम आयु वर्ग में वीरेंद्र स्वरूप किदवईनगर की अनन्या मिश्रा, स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल की अनुश्री टंडन, वीरेंद्र स्वरूप किदवईनगर की अंकिता द्विवेदी, डॉ. वीरेंद्र स्वरूप अवधपुरी की अभिनव स्वरूप शामिल रहे। अंडर-19 आयु वर्ग से कम में वीरेंद्र स्वरूप किदवईनगर की अनन्या श्रीवास्तव, ख्याति शाह व द चिंटल्स स्कूल के प्रशांत द्विवेदी शामिल रहे।