Kanpur । राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन सूरत में 19 से 26 जनवरी तक हुआ। इसमें शहर के अभिषेक यादव व गाजियाबाद की आरती की जोड़ी को मिक्स युगल वर्ग के सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के जोश-तनिषा की जोड़ी से हराकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। अभिषेक नोएडा की बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच में कार्यरत हैं।
कांस्य पदक पाने पर बैंक के कपिल जैन, जीएल मांझी, संदीप सावंत के साथ ही यूपी टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजीव पाठक, सचिव संजय टंडन, आशीष कपूर, सत्यम, अरुण दुबे, सुनील सिंह, अविनाश यादव ने बधाई दी है।