Saturday, April 19, 2025
HomeखेलKanpur: मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मैच खेलेंगे चाइनामैन कुलदीप यादव

Kanpur: मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मैच खेलेंगे चाइनामैन कुलदीप यादव

Kanpur: चोट के कारण पिछले वर्ष अक्टूबर से क्रिकेट से दूर चल रहे चाइनामैन कुलदीप यादव गुरुवार से इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम से खेलेंगे।

कुलदीप यादव इस समय बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में खुद को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए फिट करने में जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि कुलदीप का चयन चैम्पियंस ट्रॉफी समेत इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम में हुआ है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी से पूर्व वह रणजी मैच खेलकर खुद को परखना चाहते हैं। यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि कुलदीप इंदौर के होल्कर स्टेडियम में प्रदेश टीम के आखिरी लीग मैच में खेलने के लिए उपलब्ध हैं। वह बुधवार को टीम के साथ जुड़ भी गये हैं। कुलदीप अपने फर्स्ट क्लास कैरियर में खेले 42 मैचों में 3.61 एकनौमी के साथ 161 विकेट ले चुके हैं।

कुलदीप के जुड़ने से भले ही यूपी टीम को मजबूती मिलेगी लेकिन टीम पहले ही नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुकी है। यूपी ने बिहार के साथ पिछले मैच में एक पारी 119 रनों की शानदार जीत हासिल की थी। जिससे लीग चरण में वह एलीट ग्रुप-सी में छह मैचों में एक जीत, एक हार व चार ड्रा खेलकर 13 अंकों के साथ आठ टीमों में पांचवें स्थान पर चल रही है। ग्रुप से केवल दो ही टीमें नॉकआउट में जायेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...