Kanpur । विकास नगर स्थित जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 76वें गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। मुख्य अतिथि डॉ.विशाल गुप्ता (प्रो. मेडिसिन) ने ध्वजारोहण कर किया।विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान कलाकारों ने देशभक्ति गीतों और लोक गीतों से माहौल को और भी भव्य बना दिया। संस्कृति कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि ये विद्यार्थी राष्ट्र के भावी कर्णधार होते हैं।वे अपना लक्ष्य सदैव ऊंचा रखें तथा अनुशासन एवम अभ्यास के साथ सफलता प्राप्त कर देश के सशक्त नागरिक बनें।प्रबंधक मा.सुनील मिश्रा ने अपने संदेश में कहा कि छात्र शिक्षा ग्रहण करके सर्वोत्तम तथा संस्कारवान बनें।संस्कार, चरित्र निर्माण की नींव हैं।बच्चों को संस्कारवान बनाने में अभिभावकों तथा अध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
इस अवसर पर अध्यक्ष.विनीत चंद्रा, प्रबंधक प्रोफेसर डॉ सुनील मिश्रा,मा.प्रधानाचार्य डॉ संतराम द्विवेदी,अनिल त्रिपाठी (उप- प्रधानाचार्य), राष्ट्र सेविका समिति से विभाग संपर्क प्रमुख डॉ.पूनम द्विवेदी ज्योति,अर्चना,भरत दीक्षित आदि आचार्यगण उपस्थित रहे।