Kanpur। केएसपीएल की ओर से आयोजित वेटरेंस लीग बिग बैश सीजन 3 में रविवार को कैरेबियन ब्लूस ने कानपुर क्रिकेटर्स को चार विकेट से मात दी। पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर कानपुर क्रिकेटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 9 विकेट पर 163 रन बनाए।
जिसमें आशीष शुक्ला ने 56 और अमनराज ने 22 रनो का योगदान दिया, तो गेंदबाज़ी में अर्चित शुक्ला ने तीन, सी बी सिंह ने दो और अनुराग पाण्डेय ने 2 विकेट लिए। जवाब में कैरेबियन ब्लूज ने 19.5 ओवर में छह विकेट पर 164 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में देवर्षी बाजपेई 37,आकर्षण शुक्ला 20 रन बनाए। मैच के मैन ऑफ़ द मैच सीबी सिंह, मेकर ऑफ़ द मैच अर्चित शुक्ला, बेस्ट परफॉर्मर प्रहलाद और पावर हिटर अमन राज बने।