Monday, August 11, 2025
HomeकानपुरKanpur : Kanpur : लापता युवक का तालाब में मिला शव,प्रेम प्रसंग...

Kanpur : Kanpur : लापता युवक का तालाब में मिला शव,प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका,पुलिस खुलासे के करीब,देखे वीडयो

प्रेम प्रसंग में सुमित की हत्या हुई है। पुलिस हत्यारोपियों तक पहुंच गई है। कुछ साक्ष्य का संकलन बाकी है। जिस पर पुलिस काम कर रही है। जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा। आरोपियों पर कार्रवाई होगी। -दिनेश त्रिपाठी, डीसीपी वेस्ट 
Kanpur । रावतपुर के मसवानपुर स्थित फर्रा मस्जिद के पीछे रहने वाले 18 वर्षीय युवक सुमित की की हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पिटाई और सिर पर भारी वार के कारण हेंडइंजरी से मौत होना सामने आया है। वहीं एकलौते बेटे की मौत से आक्रोशित परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर घर पहुंचे और सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। जाम लगाया और हंगामा किया। सूचना पर कल्याणपुर एसीपी और थाने का फोर्स पहुंचा। परिजनों ने प्रेमिका के परिजनों की गिरफ्तारी, दरोगा पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग की। पुलिस ने किसी तरह कार्रवाई का भरोसा दिलाकर परिजनों को शांत कराया।
मसवानपुर निवासी रज्जन गौतम के लापता बेटे सुमित का शव बुधवार को तीसरे दिन घर के समीप तालाब के पास कीचड़ में मिला था। परिजनों ने क्षेत्र में रहने वाली प्रेमिका के पिता व चाचा पर हत्या का आरोप लगाया था। विरोध देखते हुए पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम भेजा था। गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सुमित की हत्या की पुष्टि हुई।
रिपोर्ट के अनुसार भारी प्रहार के कारण सुमित के सिर की हड्डियां टूटी मिली हैं। गला दबाने के निशान मिले। जबकि शव कीचड़ में पड़ा होने के कारण शरीर पर मारपीट के निशान नहीं मिले। बिसरा जांच के लिए भेजा गया है। गुरुवार को शव लेकर परिजन घर पहुंचे और जाम लगा दिया। हंगामा व नारेबाजी की सूचना पर एसीपी कल्याणपुर पुलिस बल के साथ पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर शांत कराने का प्रयास किया।
वहीं घरवाले प्रेमिका के आरोपी परिजनों को जेल भेजने, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई, आरोपियों को फांसी की सजा व थाने से भगाने वाले दारोगा के खिलाफ कार्रवाई और मुआवज की मांग की। इस पर पुलिस ने मांगों पर पैरवी करने का भरोसा दिलाया, तब परिजनों ने नजीराबाद स्थित हिंदू कब्रिस्तान पर बेटे का शव दफनाया। बतादें कि फर्रा मस्जिद के पीछे रहने वाले प्राइवेट कर्मी रज्जन गौतम का बेटा सुमित मां सुनीता के साथ तंबाकू फैक्ट्री में काम करता था।
उसका मोहल्ले की ही युवती से प्रेम प्रसंग था। घरवालों के अनुसार जिस दिन बेटा लापता हुआ, उसी दिन युवती के पिता व चाचा ने घर में घुसकर मारपीट की थी और धमकाया था। जिस युवती से प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप लगा है वह भी सुमित के साथ काम करती थी।
परिजनों को भगाने में हटाया गया दरोगा
एसीपी कल्याणपुर ने हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराते हुए हुए बताया कि जिस दारोगा ने उन्हें थाने से भगाया था, उसे हटा दिया गया है। उनकी अन्य मांग के लिए शासन को लिखा जाएगा। सजा देना कोर्ट का काम है। युवती के परिजनों का कहना है कि उसकी शादी तय हो गई थी। इसके बाद भी सुमित परेशान कर रहा था। सुमित एकतरफा प्यार करता था।
हत्या में सामने आया प्रेम त्रिकोण 
सुमित की हत्या में नया मोड़ प्रेम त्रिकोण सामने आया है। सुमित की प्रेमिका के दूसरे प्रेमी का नाम हत्या में सामने आ रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दूसरे धर्म का यह प्रेमी सुमित की प्रेमिका के संपर्क में चार साल से था। जिसकी वजह से सुमित, उसकी प्रेमिका और दूसरे प्रेमी के बीच तनाव चल रहा था। सूत्रों की माने तो प्रेमिका सुमित से दूरी बनाने के लिए दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का इरादा जताया।
सब तय होने पर निर्धारित समय पर प्रेमिका ने सुमित को फोन करके तालाब के पास बुलाया और फोन घर पर रखकर आने को कहा। जहां दूसरे प्रेमी ने घात लगाकर हमला किया। सुमित के सिर पर भारी वार किया। सुमित के गिरने पर उसकी पिटाई की और गला दबाया। कुछ ही देर में सुमित का शरीर शांत हो गया। फिर शव ठिकाने लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...